MP : उज्जैन में क्षिप्रा नदी में गिरी पुलिस कर्मियों की कार, TI का शव मिला, 2 अब भी लापता

उज्जैन। उज्जैन से बड़नगर की ओर जा रही सफेद रंग की एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर बिना रेलिंग के पुल से नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे। रविवार सुबह 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नदी से एक पुलिसकर्मी का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान उनेल थाने के टीआई अशोक शर्मा के रूप में हुई है। वहीं, दो लापता पुलिसकर्मियों की तलाश अब भी जारी है।
उज्जैन शहर में क्षिप्रा नदी के बड़े पुल पर शनिवार शाम को दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। उनेल थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मी मांगीलाल निनामा, आरती पाल और टीआई अशोक शर्मा एक क्रेटा कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी उनकी कार बेकाबू होकर बिना रेलिंग वाले पुल से नदी में जा गिरी। भारी बारिश और नदी के उफान के बीच हुआ यह हादसा अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन का केंद्र बना हुआ है। रविवार को टीआई अशोक शर्मा का शव बरामद हो गया, जबकि मांगीलाल निनामा और आरती पाल की तलाश अब भी जारी है।
बताया जा रहा है कि कार में 3 पुलिसकर्मी सवार थे, जो उज्जैन से नागदा की ओर जा रहे थे। शनिवार रात ब्रिज के पास एएसआई लोकेश सिंह तोमर तैनात थे। इसी दौरान जूना सोमवारिया से आ रही कार पुल पर पहुंचते ही असंतुलित हो गई और रेलिंग नहीं होने से नीचे नदी में जा गिरी। पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी में गिरते ही कार डूब गई।
कार के नदी गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचा। एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर, एसडीईआरएफ, होमगार्ड, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुल के ऊपर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी।





