कोयला खदान के लिए पेड़ों की कटाई, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने किया प्रदर्शन

सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने सिंगरौली के बासी बेरहदा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही पेड़ कटाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे, लेकिन पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने किसी कोई आगे नहीं जाने दिया, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने वहीं बैठकर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने पूरे जंगल को अदाणी के हवाले कर दिया। ये अलग देश जैसा बना दिया है। जहां हमें नहीं जाने दिया जा रहा है।
पटवारी ने कहा कि कोयला खदानों के चलते सिंगरौली दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित है। उन्होंने यहां नौकरी करने वालों से कहा कि आप यहीं जमे रहे तो 2-4 साल पहले मर जाओगे। पटवारी ने पुलिस और अधिकारियों से कहा कि हमारे नेता राहुल भैया तो यहीं रहेंगे। ये जनता यहीं रहेगी। आप को इधर-उधर ट्रांसफर हो जाओगे और प्रदूषण इन्हें झेलना पड़ेगा।
बात में दो घंटे चले धरने के बाद कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल को जंगल में स्थिति देखने के लिए जाने दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम आदिवासियों और ग्रामीणों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे।



