Rajasthan: IAS IPS Transfer List: राजस्थान में 58 IPS और 20 IPS का तबादला
जयपुर। राजस्थान में रविवार को देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पूरे प्रदेश में 20 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। इसके साथ ही 8 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है और 4 पुलिस अधीक्षकों को एक-एक जिले का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।
आईएएस अफसरों में जिनका फिर से पदस्थापन हुआ है, उनमें भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद विभाग में पोस्टिंग दी गई है। पिछली सूची में इन्हें राजस्व मंडल, अजमेर में लगाया गया था। वहीं एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारी अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग में शासन सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली है। उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त कोटा से सचिव प्रशासनिक सुधार लगाया गया है। प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त पाली से संभागीय आयुक्त जोधपुर लगाया गया है। राजेंद्र विजय को संभागीय आयुक्त कोटा, हरिमोहन मीणा को एमडी आरएफसी लगाया गया है।
तबादला लिस्ट में सरकार ने आईएएस पुखराज सेन को डीडवाना-कुचामन कलेक्टर, आईएएस शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर कलेक्टर, आईएएस बालमुकुंद असावा को राजसमंद कलेक्टर, आईएएस उत्सव कौशल डीग कलेक्टर, आईएएस डॉ. महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर कलेक्टर और आईएएस अभिषेक सुराणा को चूरू कलेक्टर लगाया गया है। प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आयुक्त लगाया इसके अलावा आईएएस डॉ. प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आयुक्त लगाया गया है।
गोविंद गुप्ता को जेल महानिदेशक बनाया गया
योजना, आधुनिकीकरण और कल्याण के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) गोविंद गुप्ता को जेलों का महानिदेशक बनाया गया। एडीजी (रेलवे) अनिल पालीवाल को तकनीकी सेवाएं (दूरसंचार और तकनीकी) और यातायात महानिदेशक के पद पर भेजा गया। एडीजी (सतर्कता) अशोक राठौर को प्रशिक्षण में भेजा गया जबकि एडीजी (प्रशिक्षण) मालिनी अग्रवाल को एडीजी (नागरिक अधिकार और मानव तस्करी) बनाया गया।
इन 15 जिलों के एसपी बदले
आईपीएस की लिस्ट में 15 जिलों में एसपी भी बदल दिए हैं। इसमें आईपीएस आनंद कुमार को एसपी, जयपुर ग्रामीण, आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी, कोटपुतली-बहरोड़, आईपीएस राम मूर्ति जोशी को एसपी, जोधपुर ग्रामीण, आईपीएस अरशद अली को एसपी, हनुमानगढ़, आईपीएस विनीत कुमार बंसल को एसपी, प्रतापगढ़, आईपीएस श्याम सिंह को एसपी ब्यावर, आईपीएस संजीव नैन, एसपी अलवर, आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह को एसपी, भीलवाड़ा लगाया गया है।