RAID: सोम डिस्टलरीज पर पड़े छापे, मालिक जगदीश अरोरा और उनके भाई पर एफआईआर

रायपुर। सोम डिस्टलरीज) के बिलासपुर और रायपुर स्थित ऑफिस, गोदाम और डिस्टलरीज में छापेमार कार्रवाई की गई है। आबकारी अमले को मिली शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टॉक में भारी गड़बड़ी पाई गई है। बताया जा रहा है कि शराब की तस्करी की एक घटना सामने आने के बाद आबकारी अमला एक्शन में आया है। इस बीच एक अन्य मामले में सोम डिस्टलरीज के मालिक जगदीश अरोरा (Jagdish Arora owner of Som Distilleries) और उनके भाई समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ साइबर थाने में फर्जी ट्विटर हैंडल के मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

img 20240401 2015375616568347797548825
RAID: सोम डिस्टलरीज पर पड़े छापे, मालिक जगदीश अरोरा और उनके भाई पर एफआईआर 3

बीजेपी आईटी सेल के नाम से फर्जी द्विटर हैंडल चला रहे थे

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) के नाम से एक फर्जी ट्विटर हैंडल खोलकर नागरिकों को गुमराह किया जा रहा था। शिकायतकर्ता सुनील पिल्लई के मुताबिक ठगी के उद्देश्य से बनाए गए इस ट्विटर हैंडल का उपयोग सोम डिस्टलरीज के संचालक कर रहे थे। इसके जरिए वे आबकारी विभाग समेत अन्य मामलों को लेकर झूठी जानकारियां शेयर कर रहे थे, ताकि नागरिकों को गुमराह किया जा सके। शिकायतकर्ता ने कई सबूत पुलिस को सौंपे थे । साइबर सेल की ओर से की गई जांच के दौरान रायपुर और बिलासपुर में  मैनेजर से  बयान लेने के बाद अरोरा और उनके भाई समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles