IPS: सुषमा सिंह के सेवानिवृत होने पर इस माह स्पेशल डीजी बनेंगी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव
भोपाल। संचालक लोक अभियोजन और स्पेशल डीजी सुषमा सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रही हैं। उनकी जगह महिला सुरक्षा शाखा में एडीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी के पद पदोन्नत किया जाएगा। इसके बाद नवंबर में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के रिटायर होने पर एक स्पेशल डीजी को डीजीपी बनने का अवसर मिलेगा।
तब एडीजी योगेश मुद्गल को स्पेशल डीजी पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इस वर्ष अभी तक आठ आईपीएस अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। वर्ष अंत तक छह और सेवानिवृत हो जाएंगे। प्रदेश में स्पेशल डीजी के काडर पद पांच हैं, जिनमें डीजीपी, डीजी जेल, डीजी होमगार्ड, चेयरमैन मप्र पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन और स्पेशल डीजी प्रशिक्षण का पद शामिल है।
इन पांच के अतिरिक्त स्पेशल डीजी के सात नान काडर (असंवर्गीय) पद हैं। इस प्रकार डीजीपी और स्पेशल डीजी के मिलाकर प्रदेश में कुल 12 पद हैं। काडर पद कम होने के कारण स्पेशल डीजी बनाने के बाद भी अधिकारियों को असंवर्गीय पदों पर रखा जा रहा है, जबकि पदोन्नत हुए या होने वाले अधिकारी काडर पद की चाह रख रहे हैं।
यह अधिकारी इस वर्ष होंगे सेवानिवृत
सुषमा सिंह स्पेशल डीजी – 31 अगस्त
राजेश गुप्ता एडीजी, अजाक – 30 सितंबर
अनिल कुमार गुप्ता, एडीजी पीटीआरआई – 30 सितंबर
आरके हिंगणकर, ओएसडी मुख्यमंत्री – 31 अक्टूबर
सुधीर कुमार सक्सेना, डीजीपी – 30 नवंबर
महेन्द्र सिंह सिकरवार, आईजी रीवा – 31 दिसंबर