MP : लोकायुक्त टीम का एक्शन, 8 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी

रतलाम। लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में कार्रवाई करते हुए पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।

रोजड़का ग्राम के रहने वाले फरियादी जितेंद्र सिंह पिता कमल सिंह ने आरोपी पटवारी यशवर्धन शर्मा को नक्शा बटांकन के लिए आवेदन किया था। लेकिन, पटवारी काम करने के एवज में फरियादी से रिश्वत की डिमांड करने लगा। फरियादी जितेंद्र सिंह का कहना है कि, नक्शा बटांकन के लिए पटवारी यशवर्धन शर्मा ने उससे 25 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। पैसे न होने की बात कहने पर पटवारी ने तीन किस्तों में रिश्वत देने की बात कही। इसके बाद ही काम करने का आश्वासन दिया था। जिस समय बात हुई, तब फरियादी के पास दो हजार रुपए रखे थे, जिसे पटवारी ने रिश्वत के तौर पर ले लिए।
इसके बाद फरियादी जितेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की, जिसकी पुष्टि होने के बाद मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल, लोकायुक्त टीम पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles