MP : नदियों को बचाना हमारी प्राथमिकता- प्रहलाद पटेल
उद्गम स्थनों पर पूजन पाठ कर संरक्षण का लिया संकल्प

नर्मदापुरम। नदियों के संरक्षण एवं उनके सतत प्रवाह को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग, मध्यप्रदेश शासन प्रहलाद सिंह पटेल ने जनपद पंचायत सोहागपुर क्षेत्र की तीन प्रमुख नदियों के उद्गम स्थलों का दौरा कर वहां पूजन-पाठ किया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व विशेषज्ञों से चर्चा की।
इस अवसर पर मंत्री  पटेल ने कहा कि जैसे नर्मदा नदी हमारे जिले की पहचान है, वैसे ही उसकी सहायक नदियां भी हमारे जल जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इन नदियों को जीवित रखना हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
पीरिया नदी का उद्गम स्थल ग्राम नया सांकई के पास स्थित सिद्ध देव स्थल है, जो ग्राम पंचायत पथरई में आता है। यह नदी 23.94 किलोमीटर लंबी है और इसका कुल कैचमेंट क्षेत्र 65 वर्ग किलोमीटर है। इसके प्रवाह क्षेत्र में कुल 7 ग्राम पंचायतें आती हैं। इसी प्रकार, मारू नदी का उद्गम ग्राम डोव सिद्ध धाम के पास है, जो ग्राम पंचायत नया धाई में स्थित है। इस नदी की लंबाई 28 किलोमीटर है और इसका कैचमेंट क्षेत्र 126 वर्ग किलोमीटर है। मारू नदी के बहाव में 8 ग्राम पंचायतें आती हैं। वहीं तीसरी नदी बाकुड़, जिसका उद्गम ग्राम आमझिरी के पास है, 36 किलोमीटर लंबी है और इसका कैचमेंट क्षेत्र 150 वर्ग किलोमीटर है। यह नदी नर्मदा नदी में चौकाघाट गनेरा के पास समाहित हो जाती है और इसके मार्ग में कुल 13 ग्राम पंचायतें आती हैं।
इन तीनों नदियों के उद्गम स्थलों और प्रवाह क्षेत्र में जल संरक्षण एवं पुनर्भरण के उद्देश्य से मनरेगा योजना के अंतर्गत विगत दो वर्षों में अनेक कार्य किए गए हैं। इनमें खेत तालाब, चेक डेम, सोखता गड्ढे, स्टॉप डेम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं अन्य जल संरचनाएं शामिल हैं। इन प्रयासों से जल स्तर में सुधार लाने और नदी प्रवाह को स्थायी रूप से बहाल करने की दिशा में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।
मंत्री  पटेल ने नदियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इन जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए जन सहयोग, प्रशासनिक पहल और वैज्ञानिक उपायों को एकसाथ लेकर चलना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि नदी संरक्षण की कार्ययोजना बनाकर नियमित रूप से इसकी समीक्षा करें।
इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह,  जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गुर्जर, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बाकुर मारू एवं पीरिया नदी के पर्याप्त जल स्रोतों को देखकर आनंदित हुए मंत्री पटेल
पंचायत ग्रामीण एवं श्रम कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सोहागपुर विधानसभा के जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 की नदियां बाकुर मारू एवं पीरिया के पर्याप्त जल स्रोतों एवं प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर आनंदित हुए नदियों के उद्गम स्थल पर पूजन के लिए जाते समय विस्थापित गांव काकड़ी नया माना मालिनी नई बोरी नई धाई में साफ सफाई एवं पर्यावरण के लिए पेड़ लगाने की जागरूकता  के भी वह कायल हुए

img 20250808 wa00151743081768979745979
मारू नदी के पूजन के बाद सिद्ध धाम का किया निरीक्षण
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने मारू नदी के उद्गम स्थल का पूजन करने के बाद सिद्ध धाम का क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह एवं क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गुर्जर के साथ निरीक्षण किया एवं नदियों एवं स्थान के बारे में जानकारी ली क्षेत्रीय लोगों से  किन त्योहार पर कहां मेला लगते हैं नर्मदा भक्त मंत्री का नदियों के प्रति लगाव और उनकी सहजतापर क्षेत्र के लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया
img 20250808 wa00178681332651491507609

स्कूली बच्चों का माला पहनकर किया सम्मान
पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बाकुरनदी के उद्गम स्थल आमाझिर जा रहे थे रास्ते में स्कूली बच्चों ने मंत्री का अभिवादन किया सरल स्वभाव के धनी मंत्री ने अपना काफिला रोककर सभी स्कूली बच्चों को माला पहनकर उनका सम्मान किया एवं उनके कक्ष एवं स्कूल की जानकारी ली।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles