MP : अब पटवारियों की होगी मॉनिटरिंग…!

भोपाल । अब प्रदेश के पटवारियों की मॉनिटरिंग होगी इस मामले को लेकर एमपी के वन एव पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने सीएम मोहन यादव के सामने ये  मांग रखी हैं. राज्य में राजस्व विभाग के मामले पेंडिंग न रहें इसके लिए उन्होंने सरकार से इसकी लगाता मॉनिटरिंग करने की अपील की है. बता रावत ने कहा, पटवारियों की मॉनिटरिंग करने से जमीन के विवादों में कमी आएगी और किसानों को राहत मिलेगी. यह सभी बातें मंत्री रावत श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। पटवारियों की मॉनिटरिंग से किसानों को बहुत राहत मिलेगी।

वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है. राजस्व अभियान की मॉनिटरिंग जरूर करें. कई नामांतरण निरस्त हुए हैं. कई जगह खानापूर्ती की है. राजस्व की समस्या से काफी लोग जूझ रहे हैं. इसलिए मेरा मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि वे इस ओर ध्यान दें. राजस्व अभियान के कई काम पेंडिंग पड़े हुए हैं.

पटवारी महासंघ ने जताई सहमति
पटवारी संघ ने वन मंत्री रामनिवास रावत की बात पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि पार्दर्शिता बनाए रखते हुए पटवारियों समेत सभी अधिकारियों की जांच हो. कितने प्रकरण दर्ज हुए हैं और उनपर जारी पटवारियों के प्रतिवेदन की भी जांच हो. कितनी रजिस्ट्री हुई इसकी भी जांच हो ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles