MP: प्रदेश के 16 राप्रसे अधिकारियों को जल्द होगा आईएएस अवार्ड…!

भोपाल। प्रदेश को अगले दो महीनों में 16 नए आईएएस अफसर मिलने की उम्मीद है। ये अफसर राज्य प्रशासनिक सेवा से होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अफसरों को आईएएस अवॉर्ड देने की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। बता दें यह प्रोसेस विवादों के कारण काफी समय से अटकी हुई है। 15 दिनों के भीतर दिल्ली में प्रस्ताव भेजा जाएगा, जहां एक बैठक में इन अफसरों को आईएएस अवॉर्ड दिया जाएगा।
वर्ष 2023 के आईएएस अवॉर्ड विवादों के कारण अटक गए थे, जिसकी वजह से प्रक्रिया में देरी हुई थी। अब 2024 और 2023 के आईएएस अवॉर्ड की प्रक्रिया एक साथ पूरी की जाएगी। मध्यप्रदेश में हर साल आईएएस अवॉर्ड का कोटा 8 है, लेकिन इस बार दो साल मिलाकर कुल 16 अफसरों को आईएएस अवॉर्ड दिया जाएगा।
इन अफसरों को मिल सकता है अवार्ड
सूत्रों के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के ये अफसर आईएएस अवॉर्ड प्राप्त करेंगे-
एनपी नामदेव, डॉ. कैलाश बुंदेला, कमलचंद नागर, मनोज मालवीय, जयंत कुमार विजयवत, नंदा भलावे कुशरे, अनिल डामोर, सविता झारिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी, जितेंद्र सिंह चौहान, संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश कुशरे, सैली कनास, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन, आशीष कुमार पाठक, मिनिषा पांडे, इला तिवारी, सपना लोवंशी, नीता राठौर, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, रानी बासी, रंजना देवड़ा, माधवी नागेंद्र, वर्षा सोलंकी, प्रियंका गोयल, अभिषेक दुबे।
कुछ अधिकारियों के खिलाफ चल रही जांच
कुछ अफसरों के खिलाफ 2023 में जांच चल रही थी, जैसे एनपी नामदेव, डॉ. कैलाश बुंदेला, जयंत कुमार विजयवत और कमलचंद नागर। सपना लोवंशी भी विवादों में रही हैं। यदि दो महीने बाद अवॉर्ड दिए गए, तो ये अफसर 1 जनवरी 2025 से आईएएस के रूप में मान्यता प्राप्त करेंगे।
साभार





