MP: महिला तहसीलदार की विवादित राजनीतिक पोस्ट, कोई कार्रवाई नहीं, कांग्रेस ने उठाई आपत्ति

गुना। जिले के कुंभराज में पदस्थ विवादों में रहने वाली तहसीलदार अमिता सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक राजनीतिक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा है कि कैमरा सामने आते ही मुंह छिपाकर लंदन में दारू पी रही हैं। ये अधिकारी विवादित पोस्ट करने की आदि रही है, पहले भी राजनीतिक पोस्ट डालीं, लेकिन सत्ता पक्ष से प्रभावित होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने पोस्ट में राहुल खान लिखा। लिखा- बकरे और बीफ खाने वाले ब्राह्मण राहुल खान और वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिंदुओं के देश पर राज करने का सपना पाले हैं। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी लगाया है। जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ड वाड्रा बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

तहसीलदार ने कहा- किसी ने क्लोन आईडी बनाकर पोस्ट की

अमिता सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- अपने सभी मित्रों को सूचित करना चाहती हूं कि मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई है। किसी के द्वारा मेरी क्लोन आईडी बनाकर कोई राजनीति से प्रेरित पोस्ट की गई है। मेरे द्वारा अपनी आई चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट मिली नहीं है। मैं इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत कर रही हूं।


तहसीलदार की पोस्ट-‘मुंह छिपाकर दारू पी रही प्रियंका गांधी’:लिखा- राहुल खान देश पर राज करने के सपने पाल रहे; सफाई में कहा-किसी ने क्लोन आईडी बनाई

गुना57 मिनट पहले
गुना जिले की कुंभराज तहसील में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह की फेसबुक पोस्ट पर विवाद छिड़ गया है। – Dainik Bhaskar
गुना जिले की कुंभराज तहसील में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह की फेसबुक पोस्ट पर विवाद छिड़ गया है।
गुना जिले के कुंभराज में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा है कि कैमरा सामने आते ही मुंह छिपाकर लंदन में दारू पी रही हैं।

उन्होंने पोस्ट में राहुल खान लिखा। लिखा- बकरे और बीफ खाने वाले ब्राह्मण राहुल खान और वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिंदुओं के देश पर राज करने का सपना पाले हैं। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी लगाया है। जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ड वाड्रा बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

दैनिक भास्कर ने जब तहसीलदार अमिता सिंह से पोस्ट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान चल रहा है। बार-बार ओटीपी आता रहता है, इसलिए मेरा मोबाइल किसी के भी पास रहता है, मेरे पास नहीं रहता है।

तहसीलदार ने कहा- किसी ने क्लोन आईडी बनाकर पोस्ट की

अमिता सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- अपने सभी मित्रों को सूचित करना चाहती हूं कि मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई है। किसी के द्वारा मेरी क्लोन आईडी बनाकर कोई राजनीति से प्रेरित पोस्ट की गई है। मेरे द्वारा अपनी आई चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट मिली नहीं है। मैं इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत कर रही हूं।

तहसीलदार अमिता सिंह ने ये पोस्ट की थी, जो बाद में डिलीट कर दी..

तहसीलदार अमिता सिंह ने कुछ देर बाद ये पोस्ट डिलीट कर दी।
तहसीलदार अमिता सिंह ने कुछ देर बाद ये पोस्ट डिलीट कर दी।
कांग्रेस ने कहा- औकात में रहकर जिम्मेदारी निभाएं

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने कहा- तहसीलदार हैं, वे अपनी प्रशासनिक औकात में रहकर जो उन्हें जिम्मेदारी है उसे निभाएं। यदि वो समझती हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को खुश कर वहां नौकरी कर लेंगी, तो उन्हें लंबा प्रशासनिक जीवन निभाना है। कभी भी तकलीफ में आ सकती हैं। महिला हैं, अपने दायरे में काम करें।

यदि तहसीलदार नहीं, समाज सुधारक बनना चाहती हैं, तो उन्हें राजनीति में आ जाना चाहिए। अपनी हैसियत पता लग जाएगी। ये वही तहसीलदार हैं, जो हमेशा विवादों में रहती हैं। सरकार को उन्हें कहीं भी पदस्थ करने से पहले मानसिक इलाज करवाकर भेजना चाहिए।

जैसा कि उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर पोषण विशेषज्ञ भी लिखा है, उन्हें मानसिक पोषण की भी आवश्यकता है। महिलाओं के प्रति सद्भावना रखना सम्मानजनक स्थिति है, किंतु तहसीलदार महोदया मणिपुर के मसले पर वह मूक बधिर क्यों बनी रहीं। लगता है वे एक सरकारी नौकर नहीं, सरकार के एजेंडे को लागू करने वाली राजनीतिक दल की सदस्य बन चुकी हैं।

अमिता सिंह पहले भी कर चुकीं हैं विवादित पोस्ट

तहसीलदार अमिता सिंह पहले भी अपने पोस्ट के जरिए चर्चाओं में रह चुकी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट करती हैं। पढ़िए उनकी 3 चर्चित पोस्ट…

पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8.81 लाख वर्ग किलोमीटर और वक्फ बोर्ड का क्षेत्रफल 9.40 लाख वर्ग किलोमीटर है। एक पाकिस्तान बाहर बनाया है और एक पाकिस्तान भारत के गर्भ में पल रहा है। बस प्रसव पीड़ा होना बाकी है। जागो हिंदुओ जागो।
कोलकाता रेप और मर्डर कांड के बाद उन्होंने लिखा मुमताज बानो,, 7 दिन बाद CBI को केस देने का मतलब पहले सारे साक्ष्य मिटा दिए जाए तब जांच हो थू है, शर्मनाक स्त्री।

नीट पेपर लीक वाले मामले पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- पेपर आउट को लेकर इतना हंगामा बरपा है, सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि वास्तविक दोषी वे अभिभावक हैं जो पैसे के दम पर अपने अयोग्य बच्चों को पास कराना चाहते हैं, और होनहार छात्रों का हक मारते हैं, ऐसे अभिभावकों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए। ऐसे लोगों को दी जाने वाली सभी शासकीय योजनाओं से वंचित किया जाए। केस में लिप्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आजीवन कारावास दिया जाए। विपक्ष ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण करना बंद करे। ये एक सामाजिक कोढ़ है, सभी इसके विरोध में आवाज उठाए न कि सरकारों को घेरने का एजेंडा बनाया जाए, ऐसी घटनाओं को।

img 20240830 2235522283388774072326984
MP: महिला तहसीलदार की विवादित राजनीतिक पोस्ट, कोई कार्रवाई नहीं, कांग्रेस ने उठाई आपत्ति 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles