MP : क्या बोल गए गुना विधायक पन्नालाल शाक्य…?  ये माल बिकाऊ नहीं, मेरे पास बहुत लालच आते हैं, मैं कहता हूं ज्यों की त्यों धरि दीन्हि चदरिया..

गुना। अब आप सब ने हमे यहां तक आने का मौका दिया। हमारे सामने भी लोभ, लालच, भय सब आता है। इसमें भय की तो कोई बात नहीं, पर लोभ लालच ज्यादा आता है। तो हम उनसे निवेदन कर लेते हैं कि देखो भाई… ये माल बिकाऊ नहीं है।यह बात गुना विधायक पन्नालाल शाक्य में मानस भवन में आयोजित नवसंवत्सर के कार्यक्रम में कही। अब ये समझ नहीं आ रहा कि आखिर उन्हें कौन खरीदना चाहता है..?

विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि हर कोई किसी न किसी गुणों से सम्पन्न होता है। कुछ न कुछ उसमें विशेषताएं होती हैं। पर समय की बलिहारी है, जो श्रेष्ठ मानवीय गुण वाले होंगे, उन्हें मौका नहीं मिल पाता है। पता नहीं क्यों, किस बात का डर है, भगवान जानें। अब आप सब ने हमे यहां तक आने का मौका दिया। हमारे सामने भी लोभ, लालच, भय सब आता है। इसमें भय की तो कोई बात नहीं, पर लोभ लालच ज्यादा आता है। तो हम उनसे निवेदन कर लेते हैं कि देखो भाई… ये माल बिकाऊ नहीं है।

हमने जिनसे सीखा है, उनमें से तो संभवतः आज यहां कोई नहीं होगा। वो भी कभी-कभी कहते थे कि अरे तुम कौनसी रास्ता चलने लगे। तो मैंने कहा कि आपने ही तो बताया था कि इसी रास्ते से जाना है। जैसा मैंने बताया कि मेरे पास भी बहुत लोभ लालच आते हैं, लेकिन मैं परमात्मा से कहता हूं कि ज्यों की त्यों धरि दीन्हि चदरिया।

“समाज को सुधारना है या सत्ता को?”
उन्होंने कहा कि हम कौन थे, क्या हो गए हम और अभी क्या होंगे, आओ विचारें आज मिलकर। जब सत्ता, शासक से कहीं गलती होती है, तो समाज उसे सुधार देता है। और जब समाज से गलती होती है, तो सत्ता उसे समझा देती है। अब ये अपन को विचार करना है कि हमको इस समाज को सुधारने के लिए सत्ता को सौंपना है, या सत्ता को सुधारने के लिए समाज को सौंपना है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles