MP : पहली बार दिखी ऐसी हिम्मत! जहां रहते हैं खूंखार नक्सली, वहां बेखौफ पहुंच गए मंत्री प्रहलाद पटेल

बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दक्षिण बैहर के बिरसा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरिया में शनिवार को पहली बार मंत्री के रूप में प्रहलाद पटेल पहुंचे. उन्होंने गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत देवनदी के उद्गम स्थल का पूजन किया. यह बैहर क्षेत्र का अंतिम गांव है, जिसके बाद लांजी विधानसभा क्षेत्र प्रारंभ हो जाता है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहली बार किसी मंत्री के पहुंचने पर मंत्री प्रहलाद बोले कि, ”यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का भारत, मोहनजी के नेतृत्व का मध्यप्रदेश है. जनप्रतिनिधि कोई भी हो, उसे अंतिम स्थान तक जाना चाहिए. हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मानने वाले है, दरिद्र नारायण की सेवा ही सच्ची सेवा है.जो पंक्ति में सबसे पीछे खड़ा है, उसको बराबर में खड़ा करना, जब जाओगे नहीं तो वह बराबर में कैसे खड़ा होगा. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मंत्री के रूप में यहां मैं पहली बार आया हूं. देवनदी की कृपा और जनजातियों का भाव होगा, तभी मैं यहां आया.”

screenshot 20250511 1823514468405623838242346

मंत्री ने नहीं करवाया अपना स्वागत
गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत मंचीय कार्यक्रम में खास बात यह रही कि मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद भारती ने स्वयं का स्वागत ना कराकर, ग्राम के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों का स्वयं पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया. इस दौरान पूर्व विधायक भगत नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, भाजपा उपाध्यक्ष आनंद कोछड़, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

हॉकफोर्स के जवान रहे तैनात

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मंत्री प्रहलाद पटेल के आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए जगह-जगह पर हॉकफोर्स के जवान तैनात रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उद्गम स्थल से जलप्रवाह के लिए ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि, ”इस वर्ष 19 नदियों के उद्गम स्थल वह गए है, जिसमें 16 स्थानों पर जल मिला है, जो अच्छी बात है.” उन्होंने चौरिया में देवनदी के उद्गम से जल की धारा के मौजूद होने पर ग्रामीणों को सराहना की.

डाबरी से लांजी तक मार्ग बनाने का वादा

कार्यक्रम में पंचायत सरपंच सुगवती उईके की ओर से उनके पति ने 2 प्राथमिक शाला भवन, 2 सोसायटी भवन और दो आंगनबाड़ी भवन और डाबरी से लांजी मार्ग के निर्माण की मांग रखी. मंत्री प्रहलाद पटेल ने डाबरी से लांजी मार्ग के निर्माण और पंचायत में 25 लाख से अनाज भंडार सह सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा के साथ ही वादा किया कि आगामी मार्च 2026 तक यह दोनों कार्य पूर्ण हो जाएंगे. लेकिन जिस तरह से डाबरी से लांजी का मार्ग दुर्गम, घुमावदार है, उससे नहीं लगता कि वह मार्च 2026 तक पूर्ण हो पाएगा.

screenshot 20250511 182541184565208860598533

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles