MP: विदिशा उप पंजीयक प्रतिभा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया

भोपाल । आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई भोपाल द्वारा श्रीमती प्रतिभा कुम्हारे, उप पंजीयक कार्यालय विदिशा को 5,000 /-रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रतिभा के खिलाफ भ्रटाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
असल में शिकायकर्ता राकेश दीवान मीना द्वारा दिनांक 12.08.2024 को श्री राजेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई भोपाल के समक्ष एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि, 02 विकय पत्र संपादित कराये जाने (भूमि बंधक थी) के एवज में श्रीमती प्रतिभा कुम्हारे, उप पंजीयक कार्यालय, विदिशा, म०प्र० द्वारा दोनों दस्तावेजों के लिये 10,000/- रूपये की मांग की जा रही है। इस पर उक्त कार्रवाई की गई।