इंदौर। इंदौर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दो सीनियर IAS संजीव कुमार झा और ललित दाहिमा को एक चौकीदार ने कमिश्नर ऑफिस के अंदर नहीं घुसने दिया. दोनों सीनियर अफसर करीब आधे घंटे तक दफ्तर के बाहर खड़े रहे. इस मामले को लेकर कमिश्रर ऑफिस में बड़ा हंगामा हुआ. संजीव झा और ललित दाहिमा ने पुलिस अफसरों को कड़ी फटकार लगाई.
दरअसल, आईएएस संजीव कुमार झा और ललित दाहिमा राजस्व बोर्ड के लिए इंदौर आए हुए थे. मंगलवार सुबह 11 बजे उनकी कार संभागायुक्त कार्यालय पहुंची थी, तभी गेट पर तैनात गार्ड ने उनकी कार को रोक लिया और पार्किंग में खड़ी करके आने के लिए बोला. इस पर अधिकारियों ने परचय दिया कि वह बोर्ड मेंबर हैं, इसलिए गाड़ी अंदर ले जा सकते हैं।
IAS के सुरक्षकर्मी से भी भिड़ गया चौकीदार
लेकिन गार्ड को यह बात समझ नहीं आई. उसने मना करते हुए कहा कि सिर्फ अधिकारी की कार ही अंदर जा सकती है. इसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई और यह आधे घंटे तक चलती रही. इस दौरान IAS का सुरक्षकर्मी बाहर निकल आया लेकिन चौकीदार उससे भी भिड़ गया. इसके बाद अधिकारियों ने इसकी जानकारी कमिश्नर ऑफिस के अंदर भिजवाई. IAS अधिकारियों का पता चलते ही संभागायुक्त कार्यालय में हड़कंप मच गया. भागे-भागे सारे अधिकारी बाहर आए और गेट खुलवाकर IAS आईएएस संजीव कुमार झा और ललित दाहिमा की गाड़ी को अंदर लेकर गए।
