MP : बिना सूचना के थाईलैंड घूमना महंगा पड़ा… दमोह के 4 रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त

दमोह।दमोह जिले के चार रोजगार सहायकों को थाईलैंड की यात्रा महंगी पड़ी। उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने दमोह जनपद पंचायत की 4 ग्राम पंचायतों में पदस्थ रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी है। चारों बिना किसी सूचना अनुमति और अवकाश के बैंकॉक की यात्रा पर चले गए थे, इस मामले की शिकायत 12 जुलाई को सीईओ जनपद पंचायत दमोह से की गई थी, जिस पर जिला पंचायत सीईओ को इसकी सूचना मिली थी।

सूचना मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने नोटिस जारी करके चारों तो तलब किया था, उनके ओर से जो जवाब प्रस्तुत किया गया। उसमें पाया गया कि 8 से 12 जुलाई तक चारों देश से बाहर थे, इतना ही नहीं सीईओ जनपद पंचायत दमोह ने जो नोटिस जारी किया, जिसका जवाब भी चारों रोजगार सहायकों ने नहीं दिया। इससे साफ हो गया कि चारों बिना सूचना के विदेश गए थे।

बैंकाक की यात्रा पर जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत मराहार में पदस्थ रोजगार सहायक अर्जुन पटेल का जिला पंचायत दमोह से अनुबंध निरस्त कर दिया गया है, अब इन्हें वेतन की पात्रता भी नहीं होगी। ग्राम पंचायत बिजौरी के रोजगार सहायक राजकुमार पटेल, आमचौपरा के मयंक मिश्रा और ग्राम पंचायत ग्वारी में पदस्थ रोजगार सहायक कमलेश पटेल की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles