छतरपुर। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने शहर के पेप्टेक टाउन स्थित अपने आवास में सुसाइड किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
ये घटना गुरुवार शाम करीब 6.40 बजे की है। उस समय घर पर टीआई का केयर टेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था। उसने कोतवाली थाना पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार टीआई अरविंद कुजूर ने अपने सिर के दाहिने ओर से कनपटी में गोली एक गोली मारी। उनकी बॉडी कमरे के गेट से टिकी हुई मिली है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।
डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन और सीएसपी अमन मिश्रा के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी और विधायक ललिता यादव भी घटनास्थल पर पहुंची। कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी भी मौके पर पहुंचे।
प्रेम प्रसंग बताया जा रहा खुदकुशी की वजह हालांकि पुलिस सूत्र इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बता रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। साथ ही महिला के दोस्त और अन्य से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही टीआई कुजूर को फोन भी पुलिस ने जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है।
सागर में रहता है टीआई कुजूर का परिवार
बताया जा रहा है कि टीआई कुजूर की दो बेटियां एक 12 साल की और एक 8 साल है। दोनों बच्चे अपनी मां के साथ सागर में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनका परिवार सागर से छतरपुर के लिए रवाना हुआ है। उनके आने के बाद शुक्रवार सुबह में शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।
खुदकुशी से पहले किसी से फोन पर बात की
टीआई अरविंद कुजूर पेप्टेक कॉलोनी के 12 नंबर मकान में रहते थे। यहां उनके अलावा एक नौकर प्रदीप था। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को टीआई किसी से फोन पर बात कर रहे थे। वे कह रहे थे कि मैं खुद को गोली मार लूंगा। इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।
