MP: जयवर्धन के बंगले में चोरी हुई या करवाई गई…? कहीं महत्वपूर्ण फाइलों के लिए तो ऐसा नहीं हुआ..?

भोपाल। श्यामला हिल से चार इमली पहुंचे पूर्व मंत्री l, विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह के निवास पर चोरी किसी के गले नही उतर रही है। कहा ये जा रहा है कि चोर पैसे के बजाय कुछ फाइलें तलाशने आया था, जिन्हें वो शायद ले जा चुका है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 13 अगस्त को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के आवास पर चोरी की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और वहां के स्टाफ के कमरे की जांच की, जिसमें कमरे का ताला टूटा पाया गया था. अलमारी और ब्रीफकेस में सामान अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे, कुछ खोजने के मकसद से उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने बताया कि हमें जानकारी दी गई कि ब्रीफकेस में 12 हजार रुपये थे, जो चोरी हो गए. वहां पर कुछ आवश्यक दस्तावेज भी थे।
हालांकि पुलिस कह रही है कि चोर केवल कुछ पैसे ही लेकर गया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि चोर का उद्देश्य कुछ पुरानी फाइलें चुराने का था। यदि वो उसे मिल गई होंगी, तो अवश्य।ले गया होगा। एक सूत्र ने तो यहां तक कह दिया कि भोपाल के कुछ मैरिज गार्डन की फाइलें भी उसका।निशाना हो सकती हैं। अब जयवर्धन और उनका स्टाफ ही जानता है कि असल में चोरी गया क्या और उन्होंने पुलिस को बताया क्या? या पुलिस से क्या बताने को कहा गया?
