MP: जयवर्धन के बंगले में चोरी हुई या करवाई गई…? कहीं महत्वपूर्ण फाइलों के लिए तो ऐसा नहीं हुआ..?

भोपाल। श्यामला हिल से चार इमली पहुंचे पूर्व मंत्री l, विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह के निवास पर चोरी किसी के गले नही उतर रही है। कहा ये जा रहा है कि चोर पैसे के बजाय कुछ फाइलें तलाशने आया था, जिन्हें वो शायद ले जा चुका है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 13 अगस्त को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के आवास पर चोरी की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और वहां के स्टाफ के कमरे की जांच की, जिसमें कमरे का ताला टूटा पाया गया था. अलमारी और ब्रीफकेस में सामान अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे, कुछ खोजने के मकसद से उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने बताया कि हमें जानकारी दी गई कि ब्रीफकेस में 12 हजार रुपये थे, जो चोरी हो गए. वहां पर कुछ आवश्यक दस्तावेज भी थे।

हालांकि पुलिस कह रही है कि चोर केवल कुछ पैसे ही लेकर गया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि चोर का उद्देश्य कुछ पुरानी फाइलें चुराने का था। यदि वो उसे मिल गई होंगी, तो अवश्य।ले गया होगा। एक सूत्र ने तो यहां तक कह दिया कि भोपाल के कुछ मैरिज गार्डन की फाइलें भी उसका।निशाना हो सकती हैं। अब जयवर्धन और उनका स्टाफ ही जानता है कि असल में चोरी गया क्या और उन्होंने पुलिस को बताया क्या? या पुलिस से क्या बताने को कहा गया?

img 20240815 2308248700297383699041303

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles