MP: ‘तहसीलदार और SDM ही 2-2 लाख ले लेंगे तो…’ अधिकारियों का दलाल बनकर उगाही कर रहा एक व्यक्ति

भिंड। मध्य प्रदेश में ड्राइवरों से अवैध वलूसी का खेल जारी है. ताजा मामला भिंड जिले से सामने आया है. जहां एक ट्रक मालिक ने SDM और तहसीलदार पर अवैध वलूसी के आरोप लगाएं हैं. उसने दलाल के जरिए 4 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में ट्रक मालिक ने शिकायती आवेदन देकर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।

24 जनवरी को प्रबलप्रताप सिंह कुशवाहा के  गिट्टी के डस्ट से भरे ट्रक को तहसीलदार ने लहार में पकड़ लिया, जबकि अन्य एक ट्रक को एसडीएम ने दबोम में पकड़ लिया. इसके अलावा मौके पर मिली दो ट्रैकों की रॉयल्टी को नहीं स्वीकार किया गया. इसके बाद ट्रक मालिक की दलाल से बात हुई और उसने एक गाड़ी छोड़ने के एवज में 2 लाख देने की बात कही. लेनदेन का ऑडियो भी सामने आया है. जिसमें फोन-पे के माध्यम से पैसे के लेनदेन और कैश की बात की जा रही है।

जब मालिक ने पैसे दिए तब जाकर दोनों ट्रकों को छोड़ा गया. अब मालिक ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को शिकायती आवेदन देकर एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायती पत्र में कहा गया प्रशासनिक कार्रवाई के नाम पर ट्रक मालिकों से अवैध वसूली की जाती है. दलालों के माध्यम से मोटी रकम वसूली जाती है. अब देखना होगा कि कलेक्टर इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles