MP: छिंदवाड़ा में सब इंजीनियर को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

जबलपुर। लोकायुक्त ने छिंदवाड़ा में सव इंजीनियर को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में शासकीय ठेकेदार ने आईटीआई पांढुर्णा में डीजल मैकेनिक वर्कशॉप और बाउंड्री वाल का कार्य किया था। इसकी निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग पीआईयू है।

आवेदक के निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने और बिल जमा करने के एवज में पीआईयू सब इंजीनियर हेमंत जैन द्वारा ₹55,000 रिश्वत की मांग की गई। इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई। हेमंत जैन को कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू सिम्स क्लाइंट ऑफिस छिंदवाड़ा में ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles