शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के नैनागिर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान सिंधिया ने चौपाल लगाई और भील समाज की महिलाओं के साथ पारंपरिक खटिया पर बैठकर पान्या का स्वाद लिया। उन्होंने गांव में ही बना खाना भी खाया। मंत्री के ऐसा करने से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
नपा के फायर ब्रिगेड वाहन को खुद चलाकर देखा
सिंधिया ने बदरवास नगर परिषद के लिए फायर ब्रिगेड वाहन का शुभारंभ भी किया और खुद वाहन चलाकर इसका परीक्षण भी किया। कोलारस विधायक महेंद्र यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।
इससे पहले उन्होंने पोहरी विधानसभा में रेपी नदी पर बने 150 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण किया। पुल के निरीक्षण के समय एक रोचक क्षण तब आया जब सिंधिया ने एक गाय के बछड़े को गोद में उठा लिया। यह दृश्य देखकर मौजूद लोग भावुक हो गए।
MP : सिंधिया ने खटिया पर बैठकर पान्या खाया, बछड़े को दुलारा, शिवपुरी के गांव में केंद्रीय मंत्री ने लगाई चौपाल
