MP बारिश के राहत कार्य: सतना, रीवा और झाबुआ में चूक, सीएम मोहन यादव ने लगा दी कलेक्टर की क्लास

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश-बाढ़ में राहत कार्यों से जुड़े कामों में ज्यादातर जिलों की संवेदनशीलता सामने आई है, लेकिन रीवा, सतना और झाबुआ जैसे कुछ जिलों में जनता के हितों का ध्यान रखने में कुछ जगह चूक रहे हैं। सतना जिले ने राहत संबंधी काम तो किए, लेकिन प्रभावितों तक खबर देर से पहुंची।

रीवा जिले में बाढ़ से एक सड़क कट गई। इससे कई लोगों की जान सांसत में आई, तब भी आसपास के गांव वालों को समय पर जानकारी नहीं मिली। वे उसी सड़क से गुजरने के लिए निकल पड़े। झाबुआ जिले में कुछ अफसर एक कदम आगे निकल गए। जिन 10 नागरिकों की मौत पानी से डूबने के कारण हुई, उन्हें बाढ़ में बहना बता दिया गया।

मुख्यमंत्री ने इन तीनों जिलों के कलेक्टरों को फटकार लगाई। कहा कि आप ठीक से जिमेदारी निभाएं। किसी भी हालत में लोगों को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें। सरकार इस बात के लिए गंभीर है कि बारिश व बाढ़ के दौरान जानमाल का नुकसान न हो। हर स्तर पर बेहतर समन्वय बनाएं। जरूरत पड़ती है तो प्रदेश स्तर के अफसरों से संपर्क में रहें। सीएम मंगलवार को वीसी के जरिए बारिश, बाढ़ व राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टरों से कहा, राहत कार्यों और शिविरों के प्रबंधन में सामाजिक संस्थाओं को सहभागी बनाएं। संभावित बाढ़ वाली नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखें।

Exit mobile version