MP: भोपाल में प्रकाश तरण पुष्कर के प्रबंधक को हटाया, हिमांशु होंगे नए प्रबंधक

भोपाल । हेंमत झारिया प्रभारी अनुविभागीय को आदेशों की अवहेलना एवं दुर्व्यवहार के चलते तत्काल प्रभाव प्रकाश तरण पुष्कर के संचालन प्रबन्धक पद के प्रभार से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर परिक्षेत्र कार्यालय में पदस्थ हिंमाशु उपाध्याय सहायक यंत्री को प्रकाश तरण पुष्कर के प्रबन्धक का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। इस संबंध में आज आदेश जारी किए गए हैं।

Exit mobile version