MP : बच्चों के साथ शतरंज खेलते हैं खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता, मेगा इवेंट में लिया हिस्सा..

भोपाल। खंडवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता, जो खुद एक 1500 रेटिंग वाले नेशनल रेटेड चेस प्लेयर हैं, ने इस बार शहर के शतरंज इतिहास को नई दिशा दी. 602 बच्चों के साथ आयोजित मेगा चेस इवेंट में उन्होंने न सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि बच्चों के सामने बिसात पर खुद मोहरे भी चलाए।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता कहते हैँ कि चेस अब हर बच्चे की पहुंच में है. यूट्यूब और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी इसे सीख सकता है. यह न सिर्फ सोचने की क्षमता बढ़ाता है, बल्कि धैर्य और खेल भावना भी सिखाता है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी भी ऐसे कौशल आधारित खेलों को बढ़ावा देती है, जिससे छात्र वैज्ञानिक सोच और समस्या समाधान की क्षमता विकसित कर सकें।

65 रेटेड प्लेयर्स और 600+ एंट्रीज, गांव-गांव तक पहुंच रहा चेस
इस आयोजन में 65 राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी शामिल हुए, और 600 से अधिक एंट्रीज ने यह दिखाया कि अब शतरंज सिर्फ शहरों का खेल नहीं रहा. मप्र चेस संघ की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खपरिया ने कहा कि हमारा सपना है कि खंडवा से भी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर निकले. जब प्रशासन और समाज साथ आता है, तो चमत्कार होता है।

Exit mobile version