MP: नर्सिंग कौंसिल की रजिस्ट्रार और संचालक को हटाया, रावत को रजिस्ट्रार और सरियाम को संचालक का प्रभार
भोपाल। राज्य शासन ने नर्सिंग कौंसिल की रजिस्ट्रार अनीता चांद को हाइकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए हटा दिया है। उनके स्थान पर कृष्ण कुमार रावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल को रजिस्ट्रार, मध्य मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल, भोपाल का प्रभार सौंपा है।
इसी तरह मनोज कुमार सरियाम (भा.प्र.से.) को अपर संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, मध्यप्रदेश, भोपाल में पदस्थ करते हुए उन्हें संचालक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल, संचालनालय, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का प्रभार सौंपा गया है। डॉ. जितेन शुक्ला, संचालक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल, संचालनालय, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा को उक्त दायित्व से मुक्त कर दिया गया है।
श्रीमती अनीता चांद, रजिस्ट्रार, मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौसिल, भोपाल को रजिस्ट्रार के दायित्व से मुक्त किया जाता है। श्रीमती अनीता चांद को मूल पदस्थापना पर वापिस किया जाता है।







