MP: नीरज मंडलोई बने एसीएस, स्मिता भारद्वाज को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया, आईपीएस आलोक रंजन दिल्ली भेजे गए
भोपाल। राज्यबशासन ने आज रात को मुख्य सचिव वीरा राणा के सेवा निवृत होने के बाद प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को पदोन्नत कर एसीएस बना दिया है। उनके पास नगरीय प्रशासन विभाग यथावत रहेगा।
इसके अलावा एसीएस स्मिता भारद्वाज को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है।
IPS आलोक रंजन भेजे गए दिल्ली
हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी आलोक रंजन को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का निदेशक नियुक्त किया गया था। उनकी जगह एडीजी तकनीकी सेवाएं योगेश मुगल को स्पेशल डीजी बनाया गया है। एनसीआरबी (NCRB) अपराध आंकड़ों का संग्रहण और प्रकाशन करता है, और नए कानूनों के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वहीं अब भोपाल पुलिस मुख्यालय से IPS अलोक रंजन को नई दिल्ली में निदेशक के ( पे-मेट्रिक्स लेवल-16) पद पर पदस्थ किया गया है।