MP: नकुलनाथ ने कमलेश पर साधा निशान -विधायक बन गए बिकाऊ और ग़द्दार, आप उन्हें माफ नहीं करना

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा  लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने बीजेपी का दामन थामने वाले कमलेश शाह को निशाने पर लिया है। उन्होंने कमलेश शाह को गद्दार बताया। बता दें कि कमलेश शाह छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक थे। शुक्रवार को ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली थी।

नकुलनाथ शनिवार को कमलेश शाह के ही विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के छिंदी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- वैसे तो आदिवासी लोग भोले-भाले होते हैं। सरल स्वभाव के होते हैं। एक-दूसरे से दुश्मनी नहीं रखते। गद्दार नहीं होते, बिकाऊ नहीं होते। लेकिन आप ही के चुने विधायक गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी निकले।

नकुलनाथ ने कहा- मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप उन्हें माफ करेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर इस गांव में एकतरफा वोट दिया तो मैं मान लूंगा आपने उन्हें माफ नहीं किया।

Exit mobile version