MP: नकुलनाथ ने कमलेश पर साधा निशान -विधायक बन गए बिकाऊ और ग़द्दार, आप उन्हें माफ नहीं करना

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा  लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने बीजेपी का दामन थामने वाले कमलेश शाह को निशाने पर लिया है। उन्होंने कमलेश शाह को गद्दार बताया। बता दें कि कमलेश शाह छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक थे। शुक्रवार को ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली थी।

img 20240330 2242054658217205846351112

नकुलनाथ शनिवार को कमलेश शाह के ही विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के छिंदी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- वैसे तो आदिवासी लोग भोले-भाले होते हैं। सरल स्वभाव के होते हैं। एक-दूसरे से दुश्मनी नहीं रखते। गद्दार नहीं होते, बिकाऊ नहीं होते। लेकिन आप ही के चुने विधायक गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी निकले।

नकुलनाथ ने कहा- मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप उन्हें माफ करेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर इस गांव में एकतरफा वोट दिया तो मैं मान लूंगा आपने उन्हें माफ नहीं किया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles