MP : नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 3 आरोपी गिरफ्तार…

सीधी। सीधी जिले के पटेहरा गांव में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे नायब तहसीलदार जेपी पांडे पर हमला हो गया। वे किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे।

पुलिस के अनुसार, तहसील कार्यालय का एक कर्मचारी (कोटवार) सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए गांव में नोटिस देने गया था। वहां विवाद की स्थिति बन गई। कोटवार ने इसकी सूचना नायब तहसीलदार जेपी पांडे को दी। इसके बाद पांडे स्वयं मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव वालों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा।
इस दौरान ग्रामीण राजेंद्र, जेपी, दिलीप और सनत लोनिया सहित करीब सात से आठ लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा। वे गिरते-पड़ते भागते रहे। वे खून से लथपथ हो गए। किसी तरह बचकर घायल अवस्था में रामपुर नैकिन थाने पहुंचे।

थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने उन्हें तुरंत रामपुर अस्पताल भिजवाया। वहां उनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। केस दर्ज कर तीन लोगों को पकड़ लिया गया है।
वहीं एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

Exit mobile version