MP: पचमढ़ी में होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक निरस्त

भोपाल। 26 दिसंबर को पचमढ़ी में होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक निरस्त होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से बैठक में बदलाव किया गया है। अब पचमढ़ी की जगह भोपाल में कैबिनेट बैठक होगी। साथ ही भाजपा का चिंतन शिविर भी होगा। बता दें कि 25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना के शुभारंभ के लिए पीएम मोदी छतरपुर आएंगे। 

गौरतलब है कि मोहन कैबिनेट की बैठक प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में होनी वाली थी। जहां सीएम डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल के साथ सतपुड़ा की वादियों में बैठकर कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाने वाले थे। सरकर के कई इवेंट भी पचमढ़ी में होते रहे हैं। लेकिन अब यह बैठक राजधानी में ही आयोजित की जाएगी। बैठक के साथ सरकार चिंतन मंथन भी करेगी। चिंतन शिविर में विकास कार्यों, आगामी रूपरेखा, कार्यक्रम, अभियान को लेकर चर्चा होगी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles