MP: मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी, मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर से मांगा जवाब, पूछा- किस आधार पर 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे की गुंडागर्दी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मामला दिल्ली तक पहुंच गया है और हाई कमान ने जवाब मांगा है। सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री को फटकार भी लगाई है।

इधर, मानव अधिकार ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है कि चार पुलिसकर्मियों को किस आधार पर निलंबित किया गया है। मानव अधिकार आयोग ने घटना के सीसीटीवी फुटेज और मामले सम्मिलित लोगों की मेडिकल रिपोर्ट्स देने को कहा है। साथ ही मंत्री के बेटे और उसके अन्य साथियों पर शराब सेवन के आरोपों को लेकर भी मेडिकल रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद विवरण मांगा गया है। मंत्री के घर के सामने पार्क पर कब्जे को लेकर भी मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया। नगर निगम से अतिक्रमण होने की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि पार्क लोगों की सुविधा के लिए है। अगर अतिक्रमण है तो तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट दें।

दरअसल बीते दिनों राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल पर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था। उस पर एक मीडिया कर्मी सहित चार लोगों पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप है। उस दौरान कहा गया कि अभिज्ञान ने मीडिया कर्मी की बाइक को पीछे से टक्कर मारी और फिर मीडिया कर्मी की पिटाई की। उसने मीडियाकर्मी को बचाने आए घटनास्थल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक, उसकी पत्नी और नौकर की भी पिटाई कर दी। मारपीट का CCTV फुटेज भी सामने आया था। वहीं इस मामले में कार्रवाई करने वाले चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles