MP: भोपाल में मंत्री पुत्र की दादागिरी..? रेस्टोरेंट संचालक महिला और पति से मारपीट, थाने में हंगामा, मंत्री भी पहुंचे

भोपाल। त्रिलंगा क्षेत्र में मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी का कथित मामला सामने आया है। यहां उन्होंने एक रेस्टोरेंट संचालक और महिला से भी मारपीट की है, जब पुलिस उन्हें पकड़ कर शाहपुरा थाने ले गई तो मंत्री पुत्रों ने पुलिस को धमकी दी। बताए जा रहा है कि मंत्री स्वयं भी थाने पहुंचे और वहां पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।



घटना कुछ इस प्रकार बताई जा रही है कि एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार युवक के साथ मंत्री पुत्र मारपीट कर रहे थे। मारपीट के दौरान युवक जान बचाकर कैफे में छुप गया। नाराज युवकों ने कैफे संचालक महिला और उसके पति के साथ भी मारपीट कर दी। मौके पर पुलिस के आने पर मंत्री के बेटा के दो साथी वहां से भाग निकले। बाद में पुलिस मंत्री के बेटे को लेकर पहुंची शाहपुर थाना। इसके बाद मंत्री भीi थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया और थाने के स्टाफ को सस्पेंड करने की बात तक कर डाली। थाने में पंक्तियां लिखे जाने तक विवाद जारी था और शाहपुरा थाने में आसपास के थाना क्षेत्रों से बल बुलाया गया है।