MP: मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र दस मार्च से
भोपाल। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का पंचम सत्र सोमवार, 10 मार्च, 2025 से आरंभ होगा और यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी कर दी गई है।
विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार इस 15 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 9 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जायेंगे। इस हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी, 2025 तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च ,2025 तक प्राप्त की जावेंगी। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 – क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 4 मार्च से कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 4 तक प्राप्त की जावेंगी।




