MP: गंगा दीदी के कैंटीन पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधियाः बोले- यहां का खाना खाइए और एक किलो वजन बढ़ाइए..

गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय लोकसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन गुना में विभिन्न कार्यक्रम व बैठक में शामिल हुए। शाम 6 बजे से शुरू होने वाली कलेक्ट्रेट में ज़िले के अधिकारियों के साथ विकास की रिव्यू मीटिंग से पहले वो आजीविका दीदी की कैंटीन में पहुँचे। कैंटीन में उन्होंने खाना खाया, जो स्व सहायता समूह की दीदियों ने बनाया था।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ समय पहले हितग्राही सम्मेलन में कैंटीन को चलाने वाली गंगाबाई की तारीफ़ की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे अपने शौक़ को रोज़गार में परिवर्तन करना है। उसी समय केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि अगली बार जब भी वे कलेक्टरेट पहुँचेंगे, तो उनके कैंटीन में खाना ज़रूर खाएँगे।
सोमवार शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक से पहले वे गंगाबाई के कैंटीन पहुँचे। केंद्रीय मंत्री ने गंगाबाई व अन्य आजीविका दीदी से कहा कि जो व्यंजन आज बना है उसे परोस दें। इसके बाद सभी आजीविका दीदी अलग अलग व्यंजन लेकर आई केंद्रीय मंत्री ने गंगा बाई से दाल चावल के लिए पूछा। इसके बाद उन्हें गंगा बाई द्वारा बनाया गया दाल चावल परोसा गया। केंद्रीय मंत्री द्वारा बनाया गया दाल चावल परोसा गया। केंद्रीय मंत्री ने सभी व्यंजन व चावल दाल को खाया व खाने की खूब तारीफ़ भी की।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोजन करने के बाद गंगाबाई को अपनी खुशी से शगुन दिया। सभी के सामने गंगाबाई के कैंटीन में आकर खाना खाने के लिए सभी को आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने एक ख़ास वीडियो मेसेज आजीविका दीदी कैंटीन के सदस्यों के साथ मिलकर बनाया और कहा कि यहां आइए व गंगाबाई जी के हाथ का स्वादिष्ट व स्वच्छ भोजन खाइए और अपना एक किलो वजन बढ़ाइए।

