MP : आईएएस श्यामबीर को BDA की जिम्मेदारी, रूही खान की MSME में पदस्थापना

Bhopal केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे दो आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। 2018 बैच के IAS श्यामबीर को भोपाल विकास प्राधिकरण (Bhopal Development Authority) का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि श्यामबीर मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद हैं और इससे पहले वे इंटर कैडर डिपार्टमेंट के तहत जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड थे। इसी साल 30 जनवरी को उन्हें वहां से रिलीव किया गया था।
जम्मू- कश्मीर में थे श्यामबीर
बता दें कि कश्मीर में धारा 370 लगने के बाद कुछ राज्यों के आईएएस डेपुटेशन पर कश्मीर भेजे गए थे। इनके श्यामबीर भी शामिल थे। ये कश्मीर में दो जिलों में कलेक्टर भी रहे। दो माह पहले ही एमपी लौटे हैं। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। अब जाकर बीडीए में पोस्टिंग मिली है।
रूही खान को बनाया MSME का उपसचिव
मुख्य सचिव अनुराग जैन के आदेश पर 2013 बैच की आईएएस रूही खान को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (MSME) का उप सचिव बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए दो अधिकारियों की अस्थायी पदस्थापना की घोषणा की है।
कौन हैं IAS श्यामबीर सिंह नरवरिया ?
श्यामबीर सिंह नरवरिया मूल रूप से भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम सुरेश सिंह नरवरिया है। संघ लोक सेवा आयोग में चयन होने के बाद इन्हें लोधी समाज के गौरव से सम्मानित किया गया था। UPSC 2018 की परीक्षा में इन्होंने 284 रैंक हासिल की थी। श्यामबीर का विवाह मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी फलित सिंह पटेल से हुआ है।
BHOPAL BDA




