MP: भोपाल के अंबेडकर मैदान पर जुटे अतिथि शिक्षक, पुलिस की भारी बैरिगेटिंग
भोपाल। प्रदेश के अतिथि शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं। आज गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचे हैं। भोपाल के अंबेडकर मैदान पर अतिथि शिक्षक बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं।
अतिथि शिक्षक अंबेडकर मैदान से सीएम हाउस तक न्याय यात्रा निकालने की तैयारी में हैं। हालांकि पुलिस ने ग्राउंड से कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग कर रखी है।
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने अपना आधा जीवन पढ़ाने में गुजार दिया। शिवराज सिंह चौहान ने हमारे नियमितीकरण का वादा किया था। अब सरकार वादे से मुकर रही है। शिवराज सिंह चौहान से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम नेताओं, मंत्रियों से मिलने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रदेश अध्यक्ष बोले- हम वापस नहीं जाने वाले
अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार ने कहा- पिछली बार सरकार ने हमें गुमराह कर दिया था, हम उनकी बातों में आ गए थे। इस बार हम अपना स्थायीकरण लेकर जाएंगे। यदि सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो हम आमरण अनशन पर बैठेंगे। हमारे साथ हजारों लोग भी बैठेंगे। मेरी तबीयत कुछ गड़बड़ लग रही है। यहां टेंपरेचर ज्यादा है, कई लोगों की तबीयत बिगड़ रही है, और सरकार अभी तक आई नहीं है। जितनी जल्दी हो सरकार हमारी मांगों को सुने, नहीं तो हजारों की संख्या में सभी लोग आमरण अनशन में बैठेंगे। हम वापस जाने वाले नहीं हैं।