MP : हनुमान बनकर पहुंच गए आइपीएस अफसर, कहा- सुधर जाओ…, दंग रह गए लोग

भोपाल। प्रदेश के एक बड़े आइपीएस अफसर कार्यक्रम में हनुमान बनकर पहुंच गए। उन्होंने यहां आपराधिक प्रवृlत्ति वालों को ऐसा हड़काया कि लोग दंग रह गए। आइपीएस अफसर ने स्पष्ट कहा कि मैं प्रशासन का हनुमान बनकर आया हूं, चोरी करने वालों को शरण न दे। प्रदेश के राजगढ़ जिले में यह वाकया हुआ। जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा भागवत कथा में पहुंचे और यहां चोरों को सख्त नसीहत दे डाली। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच प्रशासन का हनुमान बनकर आया हूं, सुधर जाओ. रावण को हनुमानजी भी समझाने गए थे, वह नहीं माना तो लंका जल गई…।

राजगढ़ एसपी आइपीएस आदित्य मिश्रा ने कथा में मौजूद ग्रामीणों से अपील की कि वे चोरों का विरोध करें, साफ कह दें कि हमारे गांव में चोरी नहीं चलेगी। ऐसा होने पर पुलिस को सूचना दें। एसपी ने अपराध के खिलाफ सख्त संदेश देते कहा कि कहा “मैं आपके साथ खड़ा हूं। अगर सूचना देने पर किसी को धमकी मिलेगी तो आखिरी पंचायत मैं खुद करूंगा।

अपराधियों के परिवारों की परेशानियों का जिक्र करते हुए आइपीएस आदित्य मिश्रा ने पूछा— बच्चों को अंधकार में क्यों धकेल रहे हैं?” उन्होंने कहा- छोटे बच्चे, मां-बहनें जमानत के लिए गहने गिरवी रखती हैं, कोर्ट के चक्कर लगाती हैं। ये आपकी शांति छीन रहे हैं… क्या ऐसा जीवन सुखदायी है?
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा रविवार को बोड़ा के कड़िया गांव में हो रही भागवत कथा सुनने पहुंचे थे। एसपी मिश्रा ने कथा के बाद अपने संबोधन में ग्रामीणों से कहा कि भगवान हनुमानजी ने रावण को चेतावनी देने लंका गए थे लेकिन रावण नहीं माना तो लंका जली। प्रशासन की ओर से मैं भी आपके सामने हनुमान बनकर आया हूं, गांव में जो लोग चोरी और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। उनसे मेरी अपील है, आप चोरी करना छोड़ दे और अपने परिवार को अपने बच्चों के भविष्य की सोचें।
एसपी मिश्रा ने कहा कि गांव की 80 प्रतिशत आबादी जो सही है, उनसे भी मेरा निवेदन है कि आप अपराधियों को संरक्षण न दें। जो चोरी करता है उसकी जानकारी हमें दे। अपने गांव और अपने बच्चों के भविष्य और समाज को शिक्षित करने के कदम बढ़ाएं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles