MP: गांधी मेडिकल कॉलेज की चिट्ठी का मामलाः फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन करेगा जांच

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) में डॉक्टरों की सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी मामले की जांच की जाएगी। GMC की गुमनाम चिट्ठी पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन जांच करेगा। मामले की जांच के लिए फाइमा ने कमेटी का गठन किया है।

फाइमा के प्रदेश अध्यक्ष हरीश पाठक का बयान सामने आया है। कहा- जिस तरह का ये लेटर आया है इसकी हम कड़ी निंदा करते है।सबसे पहले लेटर की जांच की जाएगी कि इसमें कितनी सच्चाई है। हमारी ओर से सभी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है, कोई भी उसपर संपर्क कर सकता है। कोई भी जानकारी देने वाले की बात भी उजागर नहीं की जाएगी। फाइमा लगातार कोशिश कर रहा की काम के प्रेशर को कम करने के लिए मेडिकल कॉलेज में काम हो। इसके लिए हम जनसुनवाई जैसा कॉन्सेप्ट भी शुरू करेंगे। हफ़्ते में एक बार जिससे स्टूडेंट्स आकर अपनी परेशानी बता सके।

Exit mobile version