MP: गांधी मेडिकल कॉलेज की चिट्ठी का मामलाः फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन करेगा जांच

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) में डॉक्टरों की सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी मामले की जांच की जाएगी। GMC की गुमनाम चिट्ठी पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन जांच करेगा। मामले की जांच के लिए फाइमा ने कमेटी का गठन किया है।

फाइमा के प्रदेश अध्यक्ष हरीश पाठक का बयान सामने आया है। कहा- जिस तरह का ये लेटर आया है इसकी हम कड़ी निंदा करते है।सबसे पहले लेटर की जांच की जाएगी कि इसमें कितनी सच्चाई है। हमारी ओर से सभी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है, कोई भी उसपर संपर्क कर सकता है। कोई भी जानकारी देने वाले की बात भी उजागर नहीं की जाएगी। फाइमा लगातार कोशिश कर रहा की काम के प्रेशर को कम करने के लिए मेडिकल कॉलेज में काम हो। इसके लिए हम जनसुनवाई जैसा कॉन्सेप्ट भी शुरू करेंगे। हफ़्ते में एक बार जिससे स्टूडेंट्स आकर अपनी परेशानी बता सके।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles