MP: पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की अचानक तबीयत बिगड़ी:भाजपा के होली मिलन समारोह में मंच से उतरते समय आया चक्कर

ग्वालियर। ग्वालियर में शनिवार शाम भाजपा के होली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मंच से उतरते समय उनको चक्कर आए और लड़खड़ाकर वही बैठकर बेहोश हो गए। यह देख वहां मौजूद भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के हाथ पांव फूल गए। तत्काल अनूप मिश्रा को ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को रंगपंचमी के अवसर पर मेला ग्राउंड स्थित राजबाग गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। इस समारोह में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए और एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। इस अवसर पर मैं ग्वालियर वासियों को शुभकामनाएं देता हूं। मोदी का परिवार होली मिलन समारोह पूरी तरह से खुशियों का परिवार है। ये भाजपा कार्यकर्ता ही हैं, जो मोदी का परिवार है। हम साथ में रंग लगाकर खुशियां बांट रहे हैं।
मंच से उतरते समय अनूप मिश्रा को आए चक्कर, हुए बेहोश
होली मिलन समारोह के दौरान मंच पर सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओं का संबोधित इसके बाद वह मंच से उतर कर नीचे आ रहे थे तभी अचानक उनको चक्कर आए और वह बैठ गए और बेहोश हो गए। यह देख वहां हड़कंप मच गया। खबर उड़ गई कि हार्ट अटैक है। इसके बाद उनको तत्काल ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका ईसीजी भी कराया गया ,लेकिन उनकी हालत पहले से बहुत बेहतर है। डॉक्टरों ने उनको दो घंटे की निगरानी में रखा है। भाजपा नेता स्वास्थ्य जानने पहुंचे अनूप मिश्रा के हॉस्पिटल में एडमिट होते ही होली मिलन समारोह से कई नेता व कार्यकर्ता पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का स्वास्थ्य जानने पहुंचे हैं। पर यहां विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी पहुंचे हैं। उन्होंने अनूप मिश्रा का हाल चाल जाना उसके बाद बाहर और दैनिक भास्कर को बताया कि अनूप मिश्रा पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनको बीपी और शुगर की परेशानी है। आज उनका ब्लड प्रेशर डाउन होने पर चक्कर आ गए थे। अब ठीक है और जल्दी डॉक्टर उनको डिस्चार्ज कर देंगे।

