MP: ड्रेस, किताबें, यूनिफार्म, शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए दबाव बनाने वाले स्कूलों की खैर नही, दो लाख तक जुर्माना

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने  निजी स्कूलों द्वारा पालकों को कोर्स की किताबें, यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए दबाव डालने के मामले को गंभीरता से लिया है। ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए, जिस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को पत्र जारी किया  है। इसमें कहा गया है कि कोर्स की किताबें, यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए दबाव बनाने वाले स्कूलों पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस अधिनियम के तहत कार्रवाई करें। इस अधिनियम के तहत स्कूल संचालक पर दो लाख तक का जुर्माना हो सकता है।

img 20240401 wa00555667811333083443280
MP: ड्रेस, किताबें, यूनिफार्म, शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए दबाव बनाने वाले स्कूलों की खैर नही, दो लाख तक जुर्माना 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles