MP : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कल पेश करेंगे सातवां बजट, 25 लोगों की टीम ने तीन महीने में तैयार किया

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का दूसरा बजट 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश करेंगे। इस बजट को 25 लोगों की टीम ने करीब तीन माह में तैयार किया है। यह वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का सातवां बजट है।
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट 12 मार्च को पेश करेंगे। करीब चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट 25 लोगों की टीम ने तीन महीने में तैयार किया है। इस बार का बजट प्रधानमंत्री के मंत्र किसान, महिला, युवा और गरीब पर फोकस रहेगा। वित्त विभाग सभी विभागों का आकलन करने, फीडबैक लेने, अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा करने और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने के बाद तैयार किया जाता है। इसमें सरकार जनता की सहभागिता के लिए उनके और विशेषज्ञों के साथ भी बैठक कर सुझाव लेती है। इसके बाद मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारी बजट के तैयार प्रस्ताव पर चर्चा कर इसे फाइनल करते हैं। वर्ष 2025-26 के बजट को मुख्य सचिव अनुराग जैन, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव लोकेश जाटव और बजट संचालक तन्वी सुन्द्रियाल की टीम ने तैयार किया है।
सीएस जैन की मार्गदर्शन में तैयार हुआ
मध्य प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया अनुराग जैन के नेतृत्व में ही बजट तैयार किया गया है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन अभी मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव हैं। उनकी बजट में महारत है। वे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव रह चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। बताया जाता है कि जैन पीएमओ में पदस्थ रहने के दौरान वित्त से संबंधित काम देखते रहे हैं। ग्वालियर में जन्मे जैन ने बीटेक की पढ़ाई की है।



