MP देवास टेकरी मामला : विधायक पुत्र के काफिले की एक गाड़ी जब्त, पुजारी संघ उतरा विरोध में…

इंदौर। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला की उत्पात मचाने वाली लाल बत्ती और हूटर लगी कार को देवास पुलिस ने उज्जैन की पॉश कॉलोनी से जब्त किया है। इधर, बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के द्वारा देवास मंदिर में की गई हरकत पर मठ मंदिर पूजारी संगठन ने विधायक पुत्र से तीन दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग रखी है। मठ मंदिर पूजारी संगठन का एक लेटर सामने आया है, जिसमे उली घटना का विरोध किया गया है।
दरअसल, शुक्रवार की आधी रात को रुद्राक्ष करीब एक दर्जन वाहनों के साथ साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचा था। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। इसे लेकर पुजारी से विवाद हुआ।
शनिवार को पुजारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट की गई, मुझे धमकाया गया। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर जीतू रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

शनिवार को पुजारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट की गई, मुझे धमकाया गया। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर जीतू रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

img 20250414 wa00066137228886673590155

सीसीटीवी के जरिए हुई कार की पहचान

देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान की। इनमें से एक कार एमपी 13 जेड डी 0111 उज्जैन के विद्यानगर में रहने वाले लोकेश चांदवानी की निकली। इसके आधार पर देवास के कोतवाली थाने से चार पुलिसकर्मियों की टीम रविवार रात 11 बजे उज्जैन में विद्यानगर पहुंची।
एक घंटे तक पूछताछ कर बयान लेने के बाद रात 12 बजे देवास पुलिस कार को जब्त कर ले गई। घटना के समय चामुंडा टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के साथ लोकेश चांदवानी भी वीडियो फुटेज में दिखाई दिया है।

पूजा करने की जिद पर अड़े, पुजारी से विवाद

जानकारी के मुताबिक रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ गए थे। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से मना किया, तो विवाद करने लगे। पुजारी के परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया, थप्पड़ भी मारे।

परिवार के मुताबिक माता चामुंडा और तुलजा भवानी पर लाखों रुपए की ज्वेलरी समर्पित रहती है, जिसकी जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। ऐसे में अगर कोई भी देर रात मंदिर में जबरन प्रवेश करे, तो यह गंभीर सुरक्षा चूक है।

उन्होंने सवाल भी उठाया कि आखिर किसके आदेश पर इतने वाहन माता टेकरी की पहाड़ी पर एक साथ चढ़ने दिए गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने का दावा पुजारी परिवार ने दावा किया कि रुद्राक्ष शुक्ला ने माता टेकरी का देर रात का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिनमें कई चार पहिया वाहन टेकरी की ओर जाते दिख रहे हैं। इन वाहनों पर अवैध हूटर भी लगे थे।

screenshot 20250414 1138326564691763618532863

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles