MP: पूर्व और वर्तमान सीएम से बेटियों की गुहार:स्कूल का रोड बनवा दो, प्रॉमिस अच्छे नंबर लाएंगी… 25 साल से सड़क का इंतजार..

खरगोन। जिले के कुकडोल स्कूल की छात्राओं ने केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज मामा व CM से गुहार लगाई हैं कि उनकी स्कूल तक की रोड बनवा दो। हम प्रॉमिस करती है कि परीक्षा ने अच्छे नंबर लाकर दिखाएंगी। कुकडोल तक ढाई किमी रोड पर बारिश के गडढ़ों में पैदल चलना मुश्किल है। हम कुमार खेड़ा और भसनेर गांव से 35 से ज्यादा आपके भांजे-भांजिया हायर सेकेंडरी कुकडोल में पढ़ने पैदल जाते हैं।
25-30 साल से मांग कर रहे हैं
बालिकाओं ने पत्र में बताया कि सड़क आवाजाही में परेशानी से पढ़ाई बीच में छोड़ दी है। हमारे पालक 25-30 सालों से मांग कर रहे हैं। कलेक्टर, सांसद, विधायक महोदय को आवेदन पत्र दिए लेकिन समस्या हल नहीं हुई। आखिरी उम्मीद आप से ही है।
साइकिलों की बजाय पैदल आती है
सड़क इतनी खराब है कि हमें जो सरकार की ओर से निःशुल्क साइकिले दी गई है उससे हम आना-जाना नहीं कर सकते है। पैदल स्कूल जाते है। बारिश में भीग जाते हैं। कीचड़ में यूनिफॉर्म खराब हो जाते हैं। हम खूब मेहनत कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे। यह आपको विश्वास दिलाते हैं। इस साल कुमारखेड़ा की बहन नैना योगी ने कक्षा 12वीं में 88% अंक प्राप्त कर स्कूल व ब्लॉक में टॉपर रही।

इन भांजे-भांजियों ने लगाई है गुहार
दुर्गा कर्मा, मौली योगी, दिव्यांशी चौहान, जानवी चौहान, प्रतिज्ञा चौहान, परी बछाने, सलोनी चौहान, सपना चौहान, हर्षिता चौहान, रूपाली चौहान, सोनम चौहान, उर्वशी चौहान, रश्मि चौहान, भाग्यश्री चौहान, खुशी चौहान, रूपाली सेन, दिव्यांशी चौहान, लक्ष्मी चौहान, प्रिया चौहान, आयुषी चौहान, पुर्वशी चौहान, रानी चौहान, हिमेश चौहान, साक्षी वर्मा, रजनी वास्कले, लक्ष्मी चौहान, प्रतिज्ञा चौहान, नेहा वर्मा, काजल वर्मा, प्रियांशु वर्मा, मयूर, रोहन बिल्लौरे, यशराज चौहान, भाग्यश्री चौहान, तरुण राठौर, चेतन वर्मा, कुनाल चौहान, मंथन वर्मा, कान्हा तंवर, जिगर वर्मा, वंश राज चौहान, तरुण राठौर।