MP: कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने चुनावी रणनीति पर की चर्चा

भोपाल । भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव के चुनाव प्रचार अभियान में इंडिया गठबंधन दल के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं बुधवार की शाम को मालवीय नगर स्थित कार्यालय में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की आगामी चुनाव प्रचार अभियान को लेकर विचार विमर्श हुआ । इस बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए और तेजी के साथ चुनाव अभियान प्रचार में जुट जाने की अपील की, उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कई वर्षों के शासनकाल में महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा दिया है पूरे देश की प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई से परेशान हो गई है। अब लोकसभा चुनाव के माध्यम से मौका आया है कि इस भ्रष्ट पार्टी को सत्ता के सिंहासन से दूर कर दें इस बैठक में आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव रईसा मलिक ने भी अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से पूरी एकजुट के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाने का आह्वान किया इस बैठक में पूरी लोकसभा में प्रत्येक मतदाताओं के द्वार द्वारा पहुंचकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को हाथ के पंजे पर भारी बहुमत से विजय बनाने की रणनीति तैयार की गई इस बैठक में कार्यालय प्रभारी सुमित चौहान श्याम वर्मा कुलदीप पटेल सज्जन सिंह परमार, रीना सक्सेना सुदेशना मिश्रा सीपी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
माता का आशीर्वाद लेकर पीरगेट से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के संग नामांकन भरने जाएंगे कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव 19 अप्रैल शुक्रवार सुबह 10 बजे पीरगेट स्थिति कर्फ्यू वाली माता का आशीर्वाद लेकर पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियो और नेताओं के संग कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव लोकसभा प्रभारी महेंद्र जोशी पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा विधायक आरिफ मसूद विधायक आतिफ अकील महिला कांग्रेस के अध्यक्ष विभा पटेल, जहीर अहमद सह प्रभारी मनोज कपूर भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को समर्थन दे रहे इंडिया गठबंधन दलों के नेता कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे । जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ग्रामीण के अध्यक्ष अनोखी पटेल सीहोर के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने समस्त कार्यकर्ताओं से शुक्रवार की सुबह 10 बजे पीरगेट पहुंचने की अपील की है ।