भोपाल। प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग की दास्तान बड़ी अजीब है. यहाँ तबादले तो हुए, लेकिन तबादलों के बाद एक ही जगह पर दो-दो अफसर पहुंच गए हैं। करीब दर्जन भर ऐसे तबादला आदेश जारी हो चुके हैं, जिनमें नए अफसर की पोस्टिंग हो गई लेकिन, पहले से पदस्थ अफसर को दूसरी जगह नहीं भेजा गया।
ग्वालियर संभाग 1 के डिप्टी कमिश्नर परमानंद सौंधिया को ग्वालियर वृत्त 3 में भेजा गया है। ग्वालियर वृत्त 3 के डिप्टी कमिश्नर हरिदास भालेकर को सागर वृत्त कार्यालय भेजा गया है। वहीं, सागर वृत्त के डिप्टी कमिश्नर निर्मल परिहार को भोपाल वृत्त 5 भेजा गया है। लेकिन, चौंकाने वाली बात ये है कि भोपाल वृत्त 5 में पहले से पदस्थ डिप्टी कमिश्नर मिथलेश वामनकर को कहीं नहीं भेजा गया है। ऐसे में परमानंद सौंधिया, हरिदास भालेकर और निर्मल परिहार की रिलीविंग में दिक्कत आ रही है।
मंडीदीप में दो डिप्टी कमिश्नर
भोपाल ऑडिट विंग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर नरेन्द्र सिंह चौहान को मंडीदीप वृत्त भेजा गया। लेकिन, मंडीदीप वृत्त में पहले से पदस्थ प्रीति प्रभुलता पन्ना यथावत हैं। ऐसे में मंडीदीप में दो-दो डिप्टी कमिश्नर हो गए हैं।
नरसिंहपुर में नई अफसर को भेजा, पुराने असिस्टेंट कमिश्नर का ट्रांसफर कैंसिल किया
सागर के संभागीय उपायुक्त कार्यालय में पदस्थ असिस्टेंट कमिश्नर सुप्रिया पाठक को नरसिंहपुर वृत्त भेजा गया है। नरसिंहपुर वृत्त से असिस्टेंट कमिश्नर दुर्गेश पटेल का सागर संभाग में किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। जबकि, सुप्रिया पाठक का ट्रांसफर यथावत है। ऐसे में दुर्गेश पटेल अपनी नरसिंहपुर की पोस्टिंग पर यथावत आ गई हैं। वहीं, सुप्रिया पाठक को भी नरसिंहपुर भेजा गया है। यहां भी दो-दो अफसर हो गए हैं।
ये भी विसंगति पूर्ण तबादले
एंटी इवेजन ब्यूरो सतना के असिस्टेंट कमिश्नर नवीन दुबे को ऑडिट विंग भोपाल भेजा गया है। लेकिन, ऑडिट विंग भोपाल से किसी असिस्टेंट कमिश्नर का ट्रांसफर नहीं हुआ है। वृत्ति कर भोपाल में असिस्टेंट कमिश्नर श्वेता साठे को भोपाल संभाग क्र 1 में भेजा गया। लेकिन, भोपाल संभाग 1 से किसी अफसर का तबादला नहीं हुआ है।
पुराने अफसर हटाए नहीं, दो की रिलीविंग में दिक्कत
टीकमगढ़ वृत्त से असिस्टेंट कमिश्नर शिव प्रताप सिंह को कटनी वृत्त 2 भेजा गया है। वहीं, शिवपुरी से असिस्टेंट कमिश्नर प्रवीण प्रजापति का टीकमगढ़ तबादला किया गया है। लेकिन, कटनी वृत्त 2 में पहले से पदस्थ चंद्रकुंवर सिंह अपनी जगह यथावत हैं ऐसे में शिवप्रताप सिंह और प्रवीण प्रजापति की रिलीविंग और ज्वॉइनिंग में दिक्कत आ रही है।
जगह खाली, पर किसी की पोस्टिंग नहीं की
खास बात ये है कि वाणिज्यिककर विभाग में कई जगह ऐसी हैं जहां पर सालों से कोई अफसर पदस्थ नहीं हैं। ताबड़तोड़ तबादलों के बावजूद कई जगह अभी भी कोई अफसर नहीं भेजा गया है। उदाहरण के लिए छतरपुर जिले के नौगांव में 2023 से कोई अफसर पदस्थ नहीं हैं। नई तबादला सूचियों में भी यहां कोई अफसर नहीं भेजा गया है।
उच्च पद के प्रभार भी नहीं हो पा रहे
विभागीय सूत्र बताते हैं कि कई ऐसे अफसर हैं जिन्हें उच्च पद के प्रभार दिए जाने थे। लेकिन, सरकार ने पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए। ऐसे में अब जिन्हें उच्च पद का प्रभार मिलना था। वे अटक गए हैं।
भोपाल सर्किल 5 में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर मिथलेश बामनकर को जॉइंट कमिश्नर के उच्च पद का प्रभार मिलना था। मंडीदीप में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर प्रीति प्रभुलता पन्ना को भी जॉइंट कमिश्नर का प्रभार मिलना प्रस्तावित था। लेकिन, प्रमोशन का रास्ता खुलने के बाद उच्च पद के प्रभार का मामला उलझ गया है।
इस मामले में मप्र के डिप्टी सीएम और वाणिज्यिककर विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा और विभाग के सचिव धनराजू एस से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन, दोनों ने ही कॉल रिसीव नहीं की। धनराजू एस को मैसेज के जरिए भी पूछा लेकिन, उनका जवाब नहीं आया।
