MP: CM मोहन यादव का काफिला निकलने पर भड़के लोग,  लगाने लगे BJP के विरोध में नारे…!

भोपाल। सीएम के काफिले की वजह से ग्वालियर के एयरपोर्ट तिराहे पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा. जाम में फंसे लोगों में भारी रोष था. जैसे ही सीएम का काफिला वहां से गुजरा तो लोग उसे रोकने की कोशिश करने लगे, लेकिन सीएम मोहन यादव हाथ हिलाते हुए निकल गए.

ट्रैफिक होने पर भड़क गए लोग
सीएम मोहन यादव ग्वालियर में इंपिरियल रिजॉर्ट में व्यापारियों के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जिसके लिए एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक रोका गया था. 2 घंटे तक जाम होने से लोग परेशान हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री के लिए 2 घंटे से ट्रैफिक रोकना बड़ी बात है.  वैसे भी ग्वालियर की ट्रैफिक व्यवस्था बहुत ही दयनीय है.

लोगों ने भड़कते हुए कहा कि हमी ने वीआईपी बनाया है. हमारी फैमिली बीमार है, अस्पताल बंद हो जाएगा तो क्या करेंगे. हमको कीड़ा-मकोड़ा समझ रखा है.

इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंसी तो वे पैदल चल दिए. आगे जब पैदल पैदल ऊर्जा मंत्री जा रहे थे, तो मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गाड़ी रुकवाकर उनको गाड़ी के अंदर बैठाया, लेकिन वहां मौजूद लोगों के रोकने पर वे नहीं रुके.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles