MP: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 79.59 % वोटिंग:बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों में चली कुर्सियां; पांढुर्णा में कांग्रेस विधायक पर हमले की कोशिश

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग खत्म हो गई है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक 79.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर 3 बजे छिंदवाड़ा शहर के वार्ड 25 पाटनी टॉकीज इलाके में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक झगड़ गए। दोनों ओर से कुर्सियां चलीं। पांढुर्णा में कांग्रेस विधायक पर हमले की कोशिश की गई। यहां कुछ लोगों ने सड़क पर कांटे और पत्थर रखकर रास्ता रोक लिया।

बीजागोरा और कोहटमाल गांव में दोपहर 3 बजे तक किसी ने वोट नहीं डाला। ग्रामीणों ने डूब की समस्या से परेशान होकर मतदान का बहिष्कार किया है। जुन्नारदेव के बमहोरी पोलिंग बूथ पर वीवीपैट मशीन की बैटरी में खराबी आने से आधा घंटा मतदान प्रभावित रहा।

बीजेपी जॉइन कर चुके छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने नकुलनाथ के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, ‘कुछ दिन पहले मैंने किसी राजनैतिक दल को जॉइन किया, इसी दिन से मुझे घुटन महसूस हो रही थी। लगा रहा था कि विक्रम उस इनसान के साथ गलत कर रहे हो, जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया और यहां के लोगों के दुख-दर्द में मदद की।’

30% से ज्यादा आदिवासी वोटर्स निर्णायक

छिंदवाड़ा में 1939 पोलिंग बूथ पर मतदान किया गया। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 32 हजार 190 मतदाता हैं। 30% से ज्यादा आदिवासी वोटर्स निर्णायक माने जाते हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा सांसद नकुलनाथ और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के बीच है। वोटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने कहा, ‘हमने 44 साल छिंदवाड़ा की जनता की सेवा की है। पूरा भरोसा है।’ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘जनता सच का साथ देगी।’

img 20240419 2129363234733318383017154
MP: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 79.59 % वोटिंग:बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों में चली कुर्सियां; पांढुर्णा में कांग्रेस विधायक पर हमले की कोशिश 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles