MP:3500 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारी, सागर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

दमोह। जिले के पटेरा ब्लॉक में आने वाले मुस्कान वेयर हाउस उपार्जन गेहूं खरीदी केंद्र पर शुक्रवार को केंद्र प्रभारी हरी सिंह ठाकुर को सागर लोकायुक्त ने 3500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी सेल्समैन हरी सिंह ठाकुर शिकायतकर्ता किसान मोहन सिंह ठाकुर महूना से 25 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत की मांग रहा था। जिसके बाद किसान प्रकाश पटेल ने एक मई को सागर लोकायुक्त में एसपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

लोकायुक्त टीम में शामिल टीआई केपीएस बेन ने बताया कि आरोपी केंद्र प्रभारी के द्वारा किसान से रिश्वत मांगी जा रही है। वह पहले 3100 रुपये और दूसरी बार 620 रुपये रिश्वत के दे चुका था और अब फिर से मांग रहा था। शुक्रवार दोपहर सागर लोकायुक्त टीम ने किसान को केमिकल युक्त नोट देकर केंद्र प्रभारी के पास भेजा। जैसे ही सेल्समैन ने रुपये अपने हाथ में लिए टीम ने दबोच लिया। आरेपी केंद्र प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles