MP: 93 लाख का गेहूं परिवहन घोटाला, एफआईआर दर्ज, सतना जिला प्रबंधक सस्पेंड

सतना। सतना में 93 लाख रुपये कीमती गेहूं के गायब होने के मामले में वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के जिला प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में पुलिस (Satna Police) ने समूह अध्यक्ष समेत कुल आठ लोगों से खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बहुचर्चित मामले में धारकुंडी पुलिस ने समूह की अध्यक्ष, दलाल, ट्रांसपोर्टर, तीन ऑपरेटर सहित कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस ने समूह की अध्यक्ष सीतागिरी, समूह ऑपरेटर अभिलाषा सिंह, समिति के दलाल शिवा सिंह, परिवहनकर्ता के मैनेजर सम्राट सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के ऑपरेटर नरेंद्र पाण्डेय, धनंजय द्विवेदी, सतीश कुमार द्विवेदी और राकेश सिंह के खिलाफ धारा 406, 417, 420, 467, 468, 471 और 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

समूह ने 8 मई को आठ ट्रक और 13 मई को पांच ट्रक गेहूं लोड कर भण्डारण के लिए लखनवाह के यूनिट क्रमांक 2 गोदाम भेजा था, आठ ट्रकों में कुल 2360 क्विंटल और पांच ट्रकों में 15 सौ क्विंटल अनाज भेजने का दावा किया गया. इन्हीं ट्रकों की टीसी डायवर्ट कर रेलवे रैक प्वाइंट भेजा गया था और फर्जी तरीके से किसानों के नाम पर भुगतान कर दिया गया. जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 13 ट्रकों की बिल्टी नहीं बनाये जाने का जिक्र किया है, साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि इन ट्रकों की बिल्टी परिवहनकर्ता लॉगिन आईडी हैक कर बनाया गया है।

ऑपरेटर का देवर निकला मास्टर माइंड
जैतमाल बाबा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सीतागिरी खरीद प्रभारी थी. ऑपरेटर के तौर पर अभिलाषा सिंह की नियुक्ति थी. जानकारी के मुताबिक, यहां समूह अध्यक्ष और ऑपरेटर सिर्फ डमी के रूप में काम करते हैं. पूरा कारोबार ऑपरेटर का देवर शिवा सिंह देख रहा था. शिवा सिंह एक ओर ऑपरेटर की जगह काम कर रहा था दूसरी ओर समिति में सभी तरह के निर्णय भी यही लेता था. कुल मिलाकर पूरे प्रकरण में फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड यही था. फर्जी तरीके से गेहूं को रेडी टू ट्रांसपोर्ट दिखाया और फिर फर्जी तरीके से लोडिंग अनलोडिंग का खेल हुआ।

स्टॉक में मिली गड़बड़ी
जैतमाल बाबा महिला स्व सहायता समूह कारीगोही- (1012111) केंद्र क्र. 1 की जांच रिपोर्ट अनुसार कुल 155 कृषकों से 13602 क्विंटल गेहूं की खरीदी दिखाई गई. जिसमें से 10090 क्विंटल परिवहन किया गया है. खरीदी केंद्र परिसर पर मौके पर उपलब्ध गेहूं के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया है. जिसमें 9010 बोरी (4505 क्विंटल) शासकीय बारदाने में केंद्र में उपलब्ध पाया गया. बाकी स्टॉक 3512 क्विंटल से 993 क्विंटल अधिक भी मिला है. ऐसे में यहां यह भी साबित हो रहा है कि समूह ने किसानों से मनमानी तौल की है, जिससे केन्द्र में गेहूं की मात्रा में बढ़त हुई है और किसानों को भुगतान कम किया जाएगा।

इसमें आज वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी ने जिला प्रबंधक सतना को सस्पेंड किया है।जारी आदेश में बताया गया है कि सतना जिले में प्रचलित गेहूँ उपार्जन 2024-25 में समर्थन मूल्य अंतर्गत उपार्जन केन्द्र कारीगोही से दिनांक 08/05/2024 को 8 ट्रक गेहूँ मात्रा 2360 क्विंटल एवं दिनांक 13/05/24 को 5 ट्रक गेहूँ मात्रा 1500 क्विटल परिवहन किया गया। उक्त ट्रक गोदामों पर नहीं पहुंचे किन्तु उन ट्रकों को सर्वेयर द्वारा पास किया गया एवं कार्पोरेशन के प्रदाय केन्द्रों से स्वीकृति पत्रक जारी किये गये एवं सबंधित किसानों को भुगतान किया गया।

उक्त सर्वेयर का रजिस्ट्रेशन सीएमएमएस पोर्टल पर जिला प्रबंधक के लॉगिन से किया गया था। इस प्रकरण में श्री अमित गौड़ जिला प्रबंधक सतना द्वारा सर्वेयर के रजिस्ट्रेशन वा ट्रक से गेहूँ गोदाम में जमा होने बारे में पर्याप्त सावधानी नहीं बरती गयी। इस प्रकार श्री अमित गौड़ द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती गयी है।

वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक ने अमित गौड़ जिला प्रबंधक सतना को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधान अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया  है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर रहेगा।

img 20240521 wa00143009043191404774475
MP: 93 लाख का गेहूं परिवहन घोटाला, एफआईआर दर्ज, सतना जिला प्रबंधक सस्पेंड 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles