MP : बुधनी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन जारी, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत का असर नहीं…

बुधनी। सीहोर जिले के नसरूल्लागंज, बुदनी पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र में आते हैँ। उन्हीं के क्षेत्र में रेत माफियाओं का हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े रेत माफिया बीच नर्मदा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाकर रेत निकाल रहे हैँ। रेत खदानों से उत्खनन करने पर रोक के आदेश कलेक्टर ने दिए, लेकिन उत्खनन का कार्य निरंतर जारी है। इस मामले में सी एम हेल्पलाइन में भी शिकायत कु गई है।

जानकारी के अनुसार बुधनी तहसील के सोमलवाड़ा में  पोकलैन मशीन अवैध रूप से चल रही है, और लगातार रेत खनन कर रही है। इससे गांव  को क्षति पहुंच रही है डंपर से उड़ रही धूल के कारण मूंग की फसल को बहुत नुकसान हो रहा है। खनन अवैध रूप से किया जा रहा है. इसे लेकर किसानों ने मिलकर एसडीएम, कलेक्टर, तहसीलदार, माइनिंग अधिकारी को बकायादा ज्ञापन देकर सूचित किया, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। रेत माफिया द्वारा किसानों को धमकी दी जा रही है इसके बावजूद भी शासन कोई एक्शन नहीं लिया।

अधिकारियों से मीडिया के लोग चर्चा करते हैँ तो वे कार्रवाई और रोक की बात करते गई, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद रेत का अवैध परिवहन नहीं रुक राहा है।

Exit mobile version